जेनरिक दवाओं के लिए आमिर ने नीतीश को लिखा खत

जेनरिक दवाओं के लिए आमिर ने नीतीश को लिखा खत

जेनरिक दवाओं के लिए आमिर ने नीतीश को लिखा खतपटना: बालीवुड अभिनेता आमिर खान ने बिहार में लोगों को जेनरिक दवाएं सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है।

गरीबों के लिए संजीवनी मानी जाने वाली जेनरिक दवाओं के लिए टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ के जरिए अभियान चलाने वाले आमिर खान ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि गरीबों और कम आय वर्ग के लोगों के लिए बिहार में भी जेनरिक दवाओं को उपलब्ध कराया जाए।

मिस्टर परफेक्सनिस्ट ने कहा है कि जेनरिक दवाओं को सुगमता से राज्य के विभिन्न हिस्सों में उपलब्ध कराने पर यह कम आय वाले मध्य वर्ग और गरीबों के जीवन में व्यापक बदलाव लायेगा। जरुरतमंद लोगों को दवाएं उपलब्ध हो पाएंगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 3, 2012, 21:09

comments powered by Disqus