Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 04:26
लंदन : अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन को हाल ही में सार्वजनिक रूप से देखे जाने के बाद से उनके गर्भवती होने की चर्चा है। कहा जा रहा है कि जेनिफर को छह महीने का गर्भ है। ब्रिटेन की 'लुक' पत्रिका के मुताबिक 42 वर्षीया जेनिफर बार-बार मां बनने की इच्छा जताती रही हैं।
जेनिफर को पिछले सप्ताह एक लम्बे से कोट में खुद को छुपाते देखा गया और तभी से उनके गर्भवती होने की बात कही जा रही है। वेबसाइट शोबीजस्पाय डॉट कॉम के मुताबिक एक सूत्र का कहना है, 'जेनिफर कहती रही हैं कि वह निश्चित तौर पर बच्चों को जन्म देंगी और इस बात को लेकर उनके दिमाग में कोई दुविधा नहीं है।' वर्तमान में जेनिफर अभिनेता जस्टिन थेरॉक्स के साथ समय बिता रही हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 11:00