Last Updated: Sunday, April 1, 2012, 08:25
लंदन : जेनिफर लोपेज के प्रेमी कैस्पर स्मार्ट ने पॉप डीवा लोपेज का नाम शरीर पर गुदवाया है।
फीमेलफर्स्ट ऑनलाइन के अनुसार अमेरिकन आइडल की जज रहीं लोपेज को स्मार्ट का यह ‘इजहार ए इश्क’ बहुत पसंद आया है।
एक सूत्र के अनुसार ‘जेनिफर को कैस्पर के सारे टैटू बहुत पसंद हैं पर यह उनका पसंदीदा बन गया है। वह कैस्पर को भी बहुत प्यार करती हैं।’ लोपेज ने भी कुछ दिनों पहले स्मार्ट की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, ‘वह बहुत प्यारे हैं। मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहती। यह मेरा निजी मामला है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 1, 2012, 13:55