जेब ढीली करनेवाली फिल्म होगी `एक था टाइगर`

जेब ढीली करनेवाली फिल्म होगी `एक था टाइगर`

जेब ढीली करनेवाली फिल्म होगी `एक था टाइगर`ज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: अगर आप बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के फैन है और उनकी 15 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म एक था टाइगर देखने की ख्वाहिश रखते है तो इसके लिए आपको टिकट की कीमत ज्यादा देनी होगी। यानी सलमान की फिल्म एक था टाइगर को देखना महंगा होगा।

सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर के टिकटों की ऑनलाइन ब्रिकी के मद्देनजर देशभर के मल्टीप्लेक्सों ने टिकट के दामों में 12 से 16 फीसदी तक बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इस हिसाब से फिल्म के टिकट के लिए आपको 20 रुपया ज्यादा देना होगा। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी हो रही है जिसमें सलमान के साथ कैटरीना कैफ की भी भूमिका है।

टिकटों के दाम बढ़ाए जाने की घटना कोई पहली बार नहीं हो रही है। इससे पहले दीवाली और नए साल के मौके पर भी आम दिनों के मुकाबले महंगे टिकट बेचे जा चुके हैं।

सलमान की फिल्म बॉडीगार्ड और रेडी के टिकट भी महंगे दामों पर बेचे गए थे। सूत्रों के मुताबिक कुछ महीने पहले ही मल्टीप्लेक्सों ने टिकट के दाम घटाए थे। लेकिन फिल्म एक था टाइगर के हिट होने के कयासों के बीच दामों में 12 से 16 फीसदी बढोतरी से प्रति टिकट का दाम करीब 20 रुपये ज्यादा पड़ेगा।

माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के नए झंडे गाड़ेगी।

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 16:43

comments powered by Disqus