Last Updated: Thursday, August 9, 2012, 13:43
लंदन : ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर कंपनी स्काई अक्तूबर में एक नया चैनल शुरू करेगी। यह चैनल बांड फ्रेंचाइजी हासिल करने की 50वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में शुरू किया जाएगा। टेलीग्राफ की खबर के अनुसार स्काई मूवीज-007 अक्तूबर में शुरू होगा। यह निर्णय बांड की सभी 22 फिल्मों के प्रदर्शन संबंधी सभी अधिकार हासिल करने के बाद किया गया। इसके अलावा कंपनी को अप्रैल में दो अन्य फिल्में ‘नेवर से नेवर अगेन’ और ‘कैसिनो रॉयल’ के अधिकार भी प्राप्त हुए हैं।
चैनल पांच अक्तूबर से चार नवंबर तक चौबीसों घंटे प्रसारित किया जाएगा। इसमें बांड की फिल्मों के अलावा बांड से संबंधित अन्य कार्यक्रम भी दिखाए जाएंगे। स्काई मूवीज के निर्देशक लान लेविस ने कहा, ‘बांड की फिल्मों की फ्रेंचाइजी बहुत महत्वपूर्ण है और हम इस प्रकार का चैनल शुरू करके अपने दर्शकों को उनकी फिल्में दिखाना सुनिश्चित करना चाहते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 9, 2012, 13:43