‘जेम्स बांड’ ने दान किया अपना कपड़ा - Zee News हिंदी

‘जेम्स बांड’ ने दान किया अपना कपड़ा



लंदन : प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेत्री हेलेन मिरेन और ‘जेम्स बांड’ के नाम से मशहूर डेनियल क्रेग समेत कई फिल्मी हस्तियों ने बच्चों के एक अस्पताल के लिए अपने कपड़े दान किए हैं। इन कपड़ों को नीलाम किया जाएगा।

 

‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के मुताबिक इस नेक काम में उनके साथ बेयोंस, निकोल रिची और गर्ल्स अलाउड स्टार निकोला रॉबर्ट्स भी शामिल हो गए हैं। इन फिल्मी सितारों ने वाषिर्क कपड़ा फेंको अभियान में अपना कपड़ा दान किया है।

 

इससे इकट्ठा हुए धन को लीवरपुल के एल्डर हे चिल्ड्रेन अस्पताल को दिया जाएगा। इस अभियान से जुड़े और लीवरपुल के रहने वाले रॉबर्ट प्रशंसकों से हर संभव सहायता करने की अपील कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 16, 2011, 15:39

comments powered by Disqus