जेम्सा कैमरन ने नहीं बनाई `अवतार`!

जेम्सा कैमरन ने नहीं बनाई `अवतार`!

लंदन : हॉलीवुड फिल्म निर्देशक जेम्स कैमरन पर एक कलाकार ने फिल्म `अवतार` के लिए उसकी पेंटिग की पृष्ठभूमि चुराने का आरोप लगाया है। उसके अनुसार फिल्म के निर्माण के लिए 45 पन्नों के शपथ घोषणापत्र में हस्ताक्षर किया गया था, जिसमें पेंटिंग से सम्बंधित विस्तृत जानकारी थी।

गेराल्ड मोरावस्की ने कैमरन की कम्पनी `लाइट स्टोर्म एंटरटेनमेंट` पर कैलिफोर्निया की जिला अदालत में मुकदमा दायर किया है। उसने कैमरन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी फिल्म की पृष्ठभूमि उसकी पेंटिंग से ली है।

एक वेबसाइट के मुताबिक, गेराल्ड ने यह दावा 1991 में कैमरन को अपनी चार पेंटिंग्स बेचने के हवाले से किया। वैसे कैमरन ने इन आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि `अवतार` के निर्माण की वजह विज्ञान और तकनीक में उनकी अत्यधिक रुचि है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 13, 2012, 13:07

comments powered by Disqus