जेसिका अल्बा का जलवा - Zee News हिंदी

जेसिका अल्बा का जलवा

जेसिका अल्बाफिल्म 'स्पाई किड्स फॉर ऑल द टाइम इन द व‌र्ल्ड' से वापसी करने को तैयार है जेसिका अल्बा. एक बेटी की मां जेसिका का जादू अब भी बरकरार है और खबर है कि वो फिर से मां बनने वाली हैं.

फिल्मों में व्यस्त रहने के बावजूद वो न सिर्फ अपनी बेटी ऑनर मारी को पूरा समय देना चाहती हैं, बल्कि आगे भी कैरियर में अपनी अदाकारी का कमाल दिखाना चाहती हैं. इस बीच घर में एक नन्हा मेहमान आने वाला है, इसलिए उसके स्वागत में अपने घर को भी वे नए सिर से  संवार रही हैं.

अपने परिवार को वह फिल्मी कैरियर से ज्यादा प्राथमिकता दोती हैं. तेरह वर्ष की उम्र से ही टीवी और फिल्मों के लिए काम करने वाली जेसिका का मानना है कि एक्टिंग और मदरहुड के बीच तालमेल बनाना काफी मुश्किल काम है. इसलिए ऑनर मारी के जन्म के बाद उन्होंने कुछ दिन तक घर से बाहर न निकलने का फैसला किया था.

जेसिका अल्बा की फिल्म टस्पाई किड्स 4 ऑल द टाइम इन द व‌र्ल्डट इसी माह रिलीज हो रही है. एक्शन, रोमांच और मिस्ट्री से भरपूर इस फिल्म की वे नायिका हैं. उन्हें अपनी इस फिल्म की रिलीज का भी उसी तरह बेसब्री से इंतजार है, जैसे आने वाले नन्हे मेहमान का.

अब इस बार घर में भी तीन वर्ष की हो चुकी ऑनर भी आने वाले नन्हे मेहमान को लेकर बहुत उत्साहित है. वह अब जल्दी से बड़ी बहन बन जाना चाहती है. अल्बा के अनुसार उनकी बेटी इनसे बिल्कुल अलग है, बचपन में वो खुद को सुपरमैन कहलाना पसंद करती थी. इसके उलट ऑनर लड़कियों वाली चीज अधिक पसंद करती है.

First Published: Tuesday, August 9, 2011, 13:42

comments powered by Disqus