जेसिका बील-टिम्बरलेक ने की इटली में शादी

जेसिका बील-टिम्बरलेक ने की इटली में शादी

जेसिका बील-टिम्बरलेक ने की इटली में शादी लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड अभिनेता-गायक जस्टिन टिम्बरलेक और उनकी मंगेतर जेसिका बील ने इटली में शादी कर ली है।

पीपुल मैग्जीन की खबरों के मुताबिक पांच साल तक साथ रहने और उसके बाद दस महीने की सगाई के बाद यह जोड़ी परिणय सूत्र में बंधी है।

दंपत्ति ने एक बयान में कहा कि यह समारोह शानदार था और परिवार और दोस्तों के साथ रहने के कारण यह काफी विशेष हो गया था।

बुधवार को शुरू हुआ शादी का यह समारोह तीन दिनों तक चलता रहा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 20, 2012, 15:55

comments powered by Disqus