`जैकपॉट` में सनी लियोन बनेंगी बेवफा सुंदरी

`जैकपॉट` में सनी लियोन बनेंगी बेवफा सुंदरी

`जैकपॉट` में सनी लियोन बनेंगी बेवफा सुंदरी  पणजी: फिल्म निर्देशक कैजाद गुस्ताद कहते हैं कि उनकी आने वाली फिल्म `जैकपॉट` में इंडो-कनाडाई अभिनेत्री सनी लियोन की भूमिका महज एक आईकैंडी की नहीं है, बल्कि वह फिल्म में कहानी की मुख्य सूत्रधार हैं। गुस्ताद ने कहा कि मेरी फिल्म में सनी एक बेवफा सुंदरी की भूमिका में हैं। फिल्म में कहानी के पूरे झोल की मुख्य सूत्रधार वही हैं। मैंने उनको एक तेज दिमाग महिला के रूप में दिखाने की कोशिश की है।

गोवा की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म `जैकपॉट` में अभिनेता नसीरूद्दीन शाह और सचिन जोशी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। तमिल फिल्मों के अभिनेता भारत इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रख रहे हैं।

फिल्म के निर्देशक सनी के काम और मेहनत से बेहद प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि सनी जैसी समर्पित अभिनेत्री के साथ काम करना किसी भी फिल्मकार के लिए अच्छी बात है।

उन्होंने कहा कि सनी में जो बात मुझे पसंद आई, वह काम के प्रति उनका समर्पण और उनकी मेहनत है। वह हमेशा समय पर शूटिंग के लिए पहुंचती हैं, काम के लिए हमेशा तैयार होती हैं। निर्देशों को ध्यान से सुनती हैं और ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहती हैं।

सनी रियलिटी टीवी शो `बिग बॉस 5` में हिस्सा लेने के बाद चर्चा में आई थीं। उन्होंने फिल्म `जिस्म 2` से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखा था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 21, 2013, 16:12

comments powered by Disqus