जैक्सन के गीतों पर थिरकेंगे अमिताभ, श्रीदेवी

जैक्सन के गीतों पर थिरकेंगे अमिताभ, श्रीदेवी

जैक्सन के गीतों पर थिरकेंगे अमिताभ, श्रीदेवीनई दिल्ली : टेलीविजन के रियलिटी शो `कौन बनेगा करोड़पति` में महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री श्रीदेवी एक साथ मंच पर दिवंगत गायक माइकल जैक्सन के गीतों पर थिरकते नजर आएंगे। श्रीदेवी, जैक्सन की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं और अमिताभ ने जब उनसे महान पॉप स्टार के गीतों पर नृत्य करने को कहा तो, वह खुशी-खुशी तैयार हो गईं। लेकिन उन्होंने अमिताभ के सामने अपने साथ नृत्य करने की शर्त रखी।

अभिनेत्री श्रीदेवी `कौन बनेगा करोड़पति` के सेट पर अपनी आने वाली फिल्म `इंग्लिश-विंग्लिश` के प्रचार के लिए पहुंची थी। फिल्म में अमिताभ ने भी छोटी सी उपस्थिति दर्ज कराई है। फिल्म 5 अक्टूबर का प्रदर्शित होगी। अमिताभ-श्रीदेवी वर्ष 1992 में प्रदर्शित फिल्म `खुदा गवाह` में आखिरी बार एक साथ नजर आए थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 29, 2012, 18:44

comments powered by Disqus