`जैक्सन के शरीर में लगा था मादक पदार्थ निरोधी यंत्र`

`जैक्सन के शरीर में लगा था मादक पदार्थ निरोधी यंत्र`

`जैक्सन के शरीर में लगा था मादक पदार्थ निरोधी यंत्र` लंदन : पॉप संगीत के बेताज बादशाह माइकल जैक्सन के शरीर में एक गुप्त चिकित्सकीय यंत्र लगाया गया था ताकि उन्हें अफीम की लत से छुटकारा मिल सके।

सन ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2003 में मादक पदार्थों की लत से छुटकारा पाने की कोशिश के दौरान उनके शरीर में एक उपकरण लगाया गया था, जिससे उन्हें अफीम को बेअसर करने वाली दवा नारकान मिलती थी। उल्लेखनीय है कि नशे के लत की वजह से ही उनकी 50 वर्ष की आयु में मौत हो गई।

नलोक्सोन का व्यापारिक नाम नारकान है जो हेरोइन या मारफीन की लत वालों को दिया जाता है । यह दवा मस्तिष्क को मादक पदार्थ के सेवन से मिलने वाले नशे को महसूस नहीं होने देती है जिससे मादक पदार्थ बेअसर हो जाते हैं ।

यह उपकरण जैक्शन की मौत के बाद उनके शव से पाया गया था और हाल ही में जारी अदालती दस्तावेजों में इस बारे में जानकारी दी गई है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 11, 2013, 17:31

comments powered by Disqus