जॉर्ज क्लूनी से शादी की कोई योजना नहीं: कीबलर

जॉर्ज क्लूनी से शादी की कोई योजना नहीं: कीबलर

लंदन : हॉलीवुड स्टार जॉर्ज क्लूनी की नयी गर्लफ्रेंड स्टैसी कीबलर का कहना है कि जल्द शादी या बच्चे पैदा करने में उनकी कोई रुचि नहीं है। सन ऑनलाइन के मुताबिक, पूर्व डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू ई स्टार का कहना है कि वह हॉलीवुड के दिलकश अदाकार के साथ घर बसाने की जल्दबाजी में नहीं हैं।

कीबलर ने कहा, यह मेरी प्राथमिकता में बिल्कुल नहीं है। मैं निश्चित तौर पर ऐसी लड़की हूं जो इस तरह की घुटन भरी चीजों के बारे में बात नहीं करती । सचमुच में शादी या बच्चे पैदा करने के बारे में मेरी कोई रुचि नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 27, 2012, 09:27

comments powered by Disqus