जोखिम के बिना टीवी में मजा नहीं : रागिनी

जोखिम के बिना टीवी में मजा नहीं : रागिनी

जोखिम के बिना टीवी में मजा नहीं : रागिनीमुम्बई: टेलीविजन अभिनेत्री रागिनी खन्ना सिर्फ ढेर सारे कार्यक्रमों में काम करने की होड़ में शामिल नहीं होना चाहतीं बल्कि वह नई सोच वाले लोगों के साथ काम करना चाहती हैं। रागिनी ने कहा क मुझे खतरा मोल लेना पसंद है। मेरा व्यक्तित्व ऐसा ही है।

उन्होंने कहा कि मैं खुद को टेलीविजन के परम्परागत किरदार के कतार में खड़ा नहीं करना चाहती और `ससुराल गेंदा फूल में` मेरा गैरपरम्परागत बहू का किरदार इसका उदाहरण है।

रागिनी ने स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक में सुहाना नाम की लड़की का किरदार किया था जो एक मध्यमवर्गीय लड़के से शादी करती है और उसके संयुक्त परिवार के साथ अपना तालमेल बिठाने की कोशिश करती है।

उनके मुताबिक स्टार प्लस जैसे चैनल जिस पर तुलसी और पार्वती जैसे आदर्श बहू का किरदार दिखाया गया हो इसके लिए यह किरदार करना खतरा मोल लेने के बराबर था।

रागिनी इसके पहले `राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएगी`, और `झलक दिखला जा` में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने राकेश ओमप्रकाश मेहरा पिक्चर्स और पीवीआर पिक्चर्स की फिल्म `तीन थे भाई` में भी अभिनय किया है।

रागिनी जल्द ही `वेलकम -बाजी मेहमान नवाजी` कार्यक्रम की मेजबानी करते नजर आएंगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 21, 2013, 08:48

comments powered by Disqus