Last Updated: Friday, May 4, 2012, 07:26
लास एंजेलिस : हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली इन गर्मियों में लम्बे समय से अपने साथी रहे ब्रैड पिट के साथ शादी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं लेकिन खबरों की माने तो अभिनेत्री को अपनी सगाई की अंगुठी बिल्कुल भी पसंद नहीं है।
जोली और पिट को छह बच्चे हैं और इस जोड़े ने हाल ही में शादी करने की घोषणा की थी। रपटों के अनुसार जोली अपनी पांच लाख डॉलर कीमत वाली अंगुठी को लेकर बिल्कुल भी उत्सुक नहीं हैं।
वेबसाइट 'शोबिज स्पाइ डॉट कॉम' ने एक सूत्र के हवाले से बताया, जोली को अंगुठी का कोई शौक नहीं है। वह बैड्र के डिजाइन के विरोध में नहीं है। वह हमेशा से सफेद हीरों को पसंद नहीं करती। पन्ना रत्न हमेशा से उनका पसंदीदा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 4, 2012, 12:56