Last Updated: Tuesday, May 15, 2012, 11:54

लंदन : अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने अपने साथी और अभिनेता ब्रैड पिट के लिए एक हेलीकॉप्टर खरीदा है। हेलीकॉप्टर तथा उसे उड़ाने की कला सीखने के लिए जोली ने 10 लाख पाउंड खर्च किए हैं। जोली और पिट के दक्षिणी फ्रांस स्थित घर पर एक हेलीपैड बनाया गया है। इसी कारण जोली ने अपने साथी पिट के लिए एक हेलीकॉप्टर खरीदा और उन्हें आश्चर्य में डाल दिया।
जोली और पिट आसपास के स्थानों के दौरे के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग कर रहे हैं। पिट के पास फिलहाल प्राइवेट पायलट लाइसेंस नहीं है, लेकिन जल्द ही वह इसे हासिल कर लेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 15, 2012, 17:24