Last Updated: Wednesday, January 4, 2012, 05:13
न्यूयॉर्क : अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने अपने प्रेमी ब्रैड पिट को तोहफे में एक झरना दे डाला है। ‘न्यूयार्क पोस्ट’ के अनुसार जोली ने कैलिफोर्निया में एक झरने के आस-पास की बिकाऊ जमीन को खरीदा और इसे पिट को तोहफे में दे दिया। 2006 में दोनों इस झरने पर बने घर को देखने आए थे।
एक सूत्र के अनुसार, पिट की हमेशा से ही यह ख्वाहिश थी कि वह एक झरने के पास घर बनाएं जहां पानी की कल-कल ध्वनि आए।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 4, 2012, 10:43