Last Updated: Thursday, June 7, 2012, 23:49
लंदन : हॉलीवुड की अदाकारा एंजेलिना जोली ने अपना 37वां जन्मदिन घर पर अपने बच्चों के साथ मनाया। कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर में कहा गया है कि ‘‘मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ’’ की अदाकारा का जन्मदिन चार जून को था। इस दिन वह इंग्लैंड में वेन्टवर्द इस्टेट स्थित अपने किराए के बंगले में रहीं और पूरा दिन बच्चों के साथ बिताया।
एक सूत्र ने बताया कि सब कुछ अच्छा रहा। कोई तामझाम नहीं, कोई दिखावा नहीं। लेकिन वह बहुत खुश थीं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 7, 2012, 23:49