Last Updated: Thursday, November 29, 2012, 10:45

लंदन : अभिनेता ब्रैड पिट का कहना है कि अब सही समय आ गया है, जब उन्हें अपनी मंगेतर एंजेलिना जोली से शादी कर लेनी चाहिए। जोली और पिट के छह बच्चे हैं। वेबसाइट `दसन डॉट को डॉट यूके` के अनुसार पिट ने कहा कि यह सिर्फ इसलिए नहीं है कि उनके बच्चे उन्हें शादी करने के लिए मजबूर कर रहे हैं, बल्कि वह खुद भी चाहते हैं कि अब उन्हें विवाह के बंधन में बंध जाना चाहिए।
पिट ने कहा, `बच्चे मेरे ऊपर बहुत दबाव डाल रहे हैं और यह कुछ ऐसा है, जिसे मैं जीवन भर के लिए करना चाहता हूं।` उन्होंने कहा, `वक्त नजदीक आ गया है और मैं जल्द ही शादी कर लूंगा। मैं इसे सोचकर अच्छा महसूस कर रहा हूं।` (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 29, 2012, 10:45