Last Updated: Sunday, August 12, 2012, 13:33

मुम्बई : भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन टेलीवीजन रिएलिटी शो `झलक दिखला जा 5` से बाहर हो गए हैं। रवि ने नृत्य निर्देशक कुंजन के साथ नृत्य की अलग-अलग शैली टैंगो, सालसा और बॉलीवुड के जरिए इस शो को जीतने की कोशिश की थी।
उनकी सबसे बेहतरीन प्रस्तुति वह थी जिसमें उन्होंने प्रसिद्ध अभिनेत्री बैजयंती माला की फिल्म `ज्वेलथीफ` के `होठों पर ऐसी बात` गाने पर नृत्य किया था ।
लेकिन रवि की यह सारी मेहनत बेकार हो गई जब दर्शकों के भारी मात्रा में समर्थन न मिलने पर शनिवार को उन्हें इस मंच को छोड़ना पड़ा।
इस शो में किसी प्रतिद्वंद्वी पर फैसला दर्शकों के वोट और जजों द्वारा दिए जाने वाले नम्बर और प्रतिक्रिया के आधार पर किया जाता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 12, 2012, 13:33