`झलक दिखला जा` में सनी लियोन ने लगाया सेक्सी ठुमका-`Jhalak Dikhla goin` Sexy Sunny Leone doesTumka

`झलक दिखला जा` में सनी लियोन ने लगाया सेक्सी ठुमका

`झलक दिखला जा` में सनी लियोन ने लगाया सेक्सी ठुमकाज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: पॉर्न स्टार से बॉलीवुड में कदम रखनेवाली सनी लियोन जल्द ही रियलिटी शो झलक दिखला जा में अपने जलवे बिखेरते हुए दिखेंगी। टीवी शो झलक दिखला जा-6 के इस हफ्ते के एपिसोड में सनी लियोन ठुमके लगाती नजर आएंगी। शो में होस्ट मनीष पॉल और कपिल शर्मा भी पोर्न स्टार सनी के साथ ठुमके लगाते नजर आएंगे। सनी ने इस दौरान अपनी अदाओं से सबको खूब लुभाया।

इस दौरान सनी लियोन ने मनीष पॉल के साथ खूब मौज मस्ती की। मनीष सनी के साथ चुहलबाजी करते रहे तो सनी लियोन ने फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है ...गाना बजवाकर उन्हें निरुत्तर कर दिया।

हुआ यूं कि मनीष और कपिल सनी के साथ डांस परफॉर्मेंस के लिए काफी उत्साहित थे। पर गाना की बात आई तो बात बजा भाई-बहन का। गाना सुनकर तो कपिल ने कनी काट ली और स्टेज को मनीष के लिए छोड़ दिया। फिर मनीष ने सनी लियोन को गोद में उठा लिया और उन्हें विदा करके शो में वापस आए।

कुछ समय पहले बॉलीवुड में आई सनी आज लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ में आइटम सांग किया है जिसे काफी लोगों ने पसंद किया।


First Published: Monday, June 10, 2013, 17:43

comments powered by Disqus