Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 08:07

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: अपनी फिल्म एक था टाइगर के जरिए तहलका मचाने वाले और बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड बनानेवाले सलमान खान अब टाइगर यानी बाघ गोद लेने जा रहे हैं।
जू की निदेशक रेनू सिंह के मुताबिक, उन्होंने हाल ही में सलमान खान को एक टाइगर गोद लेने के लिए खत लिखा है। यह ऑफर सलमान की फिल्म (एक था टाइगर) के करोड़ों का बिजनेस करने को ध्यान में रखकर किया गया है। ऐसा माना जा रहै है कि सलमान जल्द ही इसके लिए हां कर देंगे।
रेणु सिंह ने एक अखबार के साथ बातचीत में कहा कि सलमान की हालिया फिल्म एक था टाइगर सुपर डुपर हिट रही है और टाइगर का नाम उनके फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय है। अगर सलमान टाइगर को गोद लेते हैं तो निश्चित तौर पर हमें इसका बहुत अच्छा रिस्पांस मिलेगा। हमने दो दिन पहले सलमान को टाइगर को गोद लेने के लिए खत लिखा है और जवाब का हमें इंतजार है। इससे पहले अदाकारा दीया मिर्जा वर्ष 2010 में एक तेंदुए के बच्चों को गोद ले चुकी हैं।
अब देखना यह है कि सलमान किस बाघ को गोद लेते हैं। कहीं वह लखनवीं बाघ तो नही। इसका पता कुछ दिनों ही चल जाएगा।
First Published: Monday, October 8, 2012, 16:44