Last Updated: Sunday, October 28, 2012, 10:19

लॉस एंजेलिस : गायिका जेसिका बेल के साथ हाल ही में शादी के बंधन में बंधे गायक जस्टिन टिम्बरलेक इनदिनों काफी व्यस्त हैं इसलिए वह परिवार बढ़ाने की ओर नहीं सोच रहे हैं। टिम्बरलेक की दादी सैडी बोमा ने कहा कि यह जोड़ा इस वक्त अपने करियर में काफी व्यस्त है और इसलिए वह परिवार को बढ़ाने के बारे में नहीं सोच सकता ।
एक वेबसाइट के मुताबिक सैडी ने कहा, मुझे नहीं लगता कि दोनों जल्दी करेंगे। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हूं। वह दोनों ज्यादातर बाहर रहते हैं और इसलिए बच्चे की देखभाल साथ करना उनके लिए मुश्किल होगा और मुझे पता है कि जस्टिन उस वक्त वहां रहना चाहेंगे। हालांकि, उनका मानना है कि समय आने पर 31 वर्षीय टिम्बरलेक और 30 वर्षीय बेल अच्छे माता-पिता बनेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 28, 2012, 10:19