Last Updated: Tuesday, May 29, 2012, 13:30

लास एंजिल्स : अभिनेता जस्टिन टिम्बरलेक और जेसिका बील ने एक समारोह में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की। टिम्बरलेक और बील ने कैलीफोर्निया के होममिंट कोलाबोरेटर स्टी स्टैंनले हाउस में सगाई का जश्न मनाया।
31 वर्षीय अभिनेता टिम्बरेलक ने चार वर्ष तक एक-दूसरे के साथ समय बिताने के बाद पिछले वर्ष दिसंबर में बील के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था।
सगाई वाले दिन टिम्बरलेक ब्लैक सूट और फेडोरा पहने हुए थे, जबकि 30 वर्षीया उनकी मंगेतर ने लियोपार्ड प्रिंट की ड्रेस के साथ गुलाबी रंग की जूते व बेल्ट पहन रखी थीं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 29, 2012, 13:30