टीचर्स डे पर बॉलीवुड ने शिक्षकों को याद किया

टीचर्स डे पर बॉलीवुड ने शिक्षकों को याद किया

टीचर्स डे पर बॉलीवुड ने शिक्षकों को याद कियामुम्बई: शिक्षक हमारे व्यक्तित्व को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और बिपाशा बसु, अनुपम खेर और मधुर भंडारकर जैसी बॉलीवुड हस्तियां इस बात को बखूबी समझती हैं। सभी ने आज वे जिस भी मुकाम पर हैं, उसके लिए अपने गुरुओं का धन्यवाद किया। भारत में अध्यापक दिवस दार्शनिक, शिक्षाविद़् और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन के रूप में मनाया जाता है।

अभिनेत्री बिपाशा बसु ने कहा, "मैं आज जहां भी हूं, इसका सारा श्रेय मेरे शिक्षकों को जाता है। उन्होंने मुझे स्पष्टवादी, ईमानदार और जिम्मेदार बनने के लिए प्रोत्साहित किया। अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं।"

मधुर भंडारकर ने कहा, "अगर आप इसे पढ़ते हैं, तो अपने शिक्षकों को धन्यवाद दें!! अध्यापक दिवस की बधाई।"

अनुपम खेर ने कहा, "शिक्षण आशावाद का सबसे बड़ा कार्य है।"

सतीश कौशिक ने कहा, "सतीश जीवन में कुछ मत करना...एक अभिनेता बन जाना। स्वर्गीय प्रोफेसर फ्रेंक ठाकुरदास ने यह तब कहा था, जब मैंने कॉलेज पूरा किया था....धन्यवाद सर...अध्यापक दिवस की बधाई।"

कैलाश खेर ने कहा, "आज अध्यापक दिवस है, मां हमारे जीवन में सबसे बड़ी शिक्षक होती है और मैं यह दिन सभी माताओं और स्त्रीत्व को समर्पित करना चाहता हूं।"

मनोज बाजपेयी ने कहा, "बैरी जॉन, मनोज को वर्तमान मनोज बनाने के लिए आपका धन्यवाद। मैं आपका आभारी हूं।"

इनके अलावा दीया मिर्जा, मंदिरा बेदी, संजय गुप्ता, गुल पनाग और सोफी चौधरी सहित अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने भी शिक्षक दिवस की बधाई दी।(एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 18:30

comments powered by Disqus