Last Updated: Wednesday, September 25, 2013, 14:50

वाशिंगटन : `टीन मॉम` की मशहूर टीवी कलाकार फराह अब्राहम अब अपने प्राइवेट पाटर्स (निजी यौन अंग) के जरिये सेक्स ट्वाइज (यौन क्रिया खिलौना) की नई सीरीज को सांचे में ढालने को लेकर सहमत हो गई है। ये सेक्स ट्वाइज उनके प्राइवेट पाटर्स के आकार के होंगे और उन्होंने इस पर अपनी सहमति जता दी है। गौर हो कि मशहूर टीवी कलाकार फराह अब्राहम बीते दिनों अपनी सेक्स टेप को लेकर भी खूब चर्चा में रही थी।
`टीन मॉम` से पॉर्न स्टार बनी फराह पहले पूरी तरह निर्वस्त्र हो गई और फिर इसके बाद इसी अवस्था में अपनी शरीर के निचले हिस्से और स्तन की माउलडिंग (सांचे में ढालना) के लिए बैठी। एक ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार, सेक्स ट्वाय कंपनी टोपको सेल्स का फराह ने हाल में दौरा किया था और उसी दौरान अपने प्राइवेट पाटर्स की माउललिंड करवाई।
यौन आनंद प्रदाता इस प्रोडक्ट में कंपनी के विश्व प्रसिद्ध `साइबर स्किन` मेटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसे अन्य सेक्स ट्वाइज के साथ बेचा जाएगा और इसका चयन भी अब्राहम करेंगी।
कंपनी के हेडक्वार्टर के दौरे के समय फराह ने सेक्स ट्वाइज के सैंपल को भी खंगाला और ओवरसाइज्ड डिल्डो (बड़े आकार का लिंग), वाइब्रेटर, सेक्स डॉल्स के साथ फोटो खिंचवाने के लिए तरह तरह के पोज भी दिए। बताया जा रहा है कि यौन आनंद प्रोडक्ट की यह नई सीरीज बाजारों में बिक्री के लिए जनवरी, 2014 तक आएगी।
टीन मॉम की मशहूर टीवी कलाकार फराह अब्राहम जिसने लोरिडा सम्रुद्र तट पर टिप टॉप चुंबन से प्रेरित बिकनी पहन कर फोटोशूट करवाया। जिसे पहन कर वह बेहद सेक्सी लग रही थी। इसमें फराह ने बेहद छोटी टू-पीस बिकनी पहन थी। इस फोटोशूट के दौरान काले कलर की बिकनी और कानों में साधारण बालियां और पूरे चेहरे पर मेकअप और आंखों मे काला काजल और होठों पर गुलाबी रंग की लिपिस्टक में दिखाई दी। अब यह तो फराह अब्राहम ही जाने कि इन सबके पीछे उनका उद्देश्य क्या है।
First Published: Wednesday, September 25, 2013, 13:20