टीवी पर `द डर्टी पिक्चर`का प्रसारण 26 अगस्त को

टीवी पर `द डर्टी पिक्चर`का प्रसारण 26 अगस्त को

टीवी पर `द डर्टी पिक्चर`का प्रसारण 26 अगस्त कोमुम्बई: एकता कपूर की फिल्म `द डर्टी पिक्चर` अंतत: टेलीविजन पर प्रसारित होगी। पूर्व में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म के टीवी पर प्राइमटाइम में प्रसारण को अनुपयुक्त बताया था। अब 26 अगस्त को इसका टीवी पर प्रसारण होगा।

सोनी टीवी की वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष व व्यवसाय प्रमुख स्नेहा राजानी ने ट्विटर के जरिए बताया कि फिल्म दिन में दो बार प्रसारित की जाएगी। इसे दोपहर 12 बजे और रात 8.30 बजे देखा जा सकेगा।

विद्या बालन अभिनीत यह फिल्म दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सिल्क स्मिता की कहानी है। फिल्म के टीवी प्रसारण के लिए इसमें 59 जगहों पर काट-छांट की गई है।

पहले इसका अप्रैल में टीवी प्रसारण होने वाला था। तब मंत्रालय ने चैनल को लिखा था कि वह प्राइमटाइम में फिल्म का प्रसारण न करे। अब फिल्म के टीवी प्रसारण को लेकर एकता के बालाजी मोशन पिक्चर्स के अधिकारी खुश हैं।

इस फिल्म के लिए विद्या को उनका सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी और तुषार कपूर ने भी अभिनय किया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 17:05

comments powered by Disqus