टीवी शो ‘24’ पर बनेगी फिल्म - Zee News हिंदी

टीवी शो ‘24’ पर बनेगी फिल्म

न्यूयार्क : नए ड्रामे ‘टच’ से छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे कीफर सदरलैंड का कहना है कि उनके लोकप्रिय टीवी शो ‘24’ पर फिल्म बनने जा रही है और वह इसकी तैयारी में जुटे हैं।

 

 

डेडलाइन की खबर के अनुसार, इसकी शूटिंग अप्रैल या मई में होगी। भारत में इसका हिंदी संस्करण अभिनेता अनिल कपूर लेकर आ रहे हैं जिन्होंने इसके पिछले सीजन में काम किया था। इस फिल्म में सदरलैंड जैक बौर का किरदार निभाएंगे जिसे वह आठ साल तक टीवी पर निभाते रहे थे। सदरलैंड ने कहा, ‘उम्मीद है कि हम ‘24’ की शूटिंग अप्रैल के आखिर में या मई के शुरू में आरंभ कर देंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 10, 2012, 10:50

comments powered by Disqus