टीवी शो में जज बनेंगी नेओमी - Zee News हिंदी

टीवी शो में जज बनेंगी नेओमी

 

लंदन : सुपरमॉडल नेओमी कैंपबेल अब एक रियलिटी शो में शिकरत करने जा रही हैं। 41 वर्षीय सुंदरी कैंपबेल आने वाले शो ‘द फेस’ में निर्णायक की भूमिका में होंगी। इस शो पर छुपी हुई प्रतिभाओं को मॉडल बनने का मौका मिलेगा।

 

शो की तरफ से कहा गया है कि इसमें फैशन और ड्रामा दोनों ही शामिल होंगे। इसमें कैंपबेल ही प्रतियोगियों को तैयार करेंगी और उन्‍हें फैशन से जुड़ी जानकारी देंगी। इससे पहले टायरा बैंक्स और हाइदी क्लम ने भी अपने मॉडलिंग कार्यक्रम लॉंच किए थे।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, May 3, 2012, 14:30

comments powered by Disqus