टीवी शो में न्यूड हो गई केली ब्रूक

टीवी शो में न्यूड हो गई केली ब्रूक

टीवी शो में न्यूड हो गई केली ब्रूक लंदन : मॉडल और अभिनत्री केली ब्रुक अपने नए टीवी कार्यक्रम में अंतरंग दृश्य देने के लिए न्यूड हुईं। सन ऑनलाइन के अनुसार, 32 वर्षीय केली फ्रेंच चित्रकथा ‘मास्टर ऑफ डेस्टिनी’ पर बने टीवी शो ‘द मेटल ह्यूरलैंट क्रॉनिकल्स’ में चोर स्टार का किरदार निभा रही हैं।

इस बंदूकधारी चोर की मुलाकात दूसरे बंदूकधारी व्यक्ति से होती है और अंत में दोनों ही एकदूसरे को गोली मार देते हैं।
ब्रूक इससे पहले भी एक हास्य शो फॉरएवर क्रेजी में अर्धनग्न अवतार में दिख चुकी हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 6, 2012, 14:49

comments powered by Disqus