टेलर स्विफ्ट का पूरा हुआ ख्वाब - Zee News हिंदी

टेलर स्विफ्ट का पूरा हुआ ख्वाब

लंदन: प्रख्यात गायिका टेलर स्विफ्ट का कहना है कि टी आई के साथ उनके घर अटलांटा में कार्यक्रम पेश करना किसी ख्वाब के हकीकत में बदलने की तरह ही है। टी आई के इस पेशकश को स्वीकार कर लेने से भी वह काफी हैरान रह गयी थी।

 

‘डेली स्टार’ के मुताबिक, ‘लव स्टोरी’ से दुनिया भर में मशहूर हो चुकी टेलर स्वीकार करती हैं कि उन्हें यह विश्वास भी नहीं हो रहा था कि प्रस्तुती के लिए आर ‘एंड बी स्टार’ यूशेर उर्फ ‘टी आई’ एक साथ आने पर राजी होंगे।

 

उन्होंने कहा, ‘‘शहर में पहली प्रस्तुति की पूर्व रात्रि पर मेरी उनसे बातचीत हुयी थी और विशेष अतिथि के तौर पर आने के लिए मैंने उनसे आग्रह किया। इतने कम समय में भी वह इसके लिए तैयार हो गये।’’ टेलर ने कहा, ‘‘वास्तव में मैं काफी उत्साहित महसूस कर रही थी, क्योंकि मैं उनकी बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 20, 2011, 11:15

comments powered by Disqus