Last Updated: Sunday, October 28, 2012, 10:50

लंदन : गायिका टेलर स्विफ्ट जल्द ही एरिजोना में संगीत के वाद्य यंत्रों पर लगने जा रही एक प्रदर्शनी का हिस्सा बनने जा रही हैं। शोबिज स्पाई की खबर में कहा गया है कि फोनिक्स स्थित म्यूजिकल इन्स्ट्रूमेन्ट म्यूजियम में स्विफ्ट के वाद्य यंत्र, हस्तलिखित गीत, मंच पर पहने गए उनके परिधान सहित कुछ निजी सामान की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
‘लव स्टोरी’ की हिटमेकर ने जूते और वह एकॉस्टिक गिटार भी प्रदर्शनी के लिए दिये हैं जो टिम मैक्ग्रा के लिए तैयार किए गए उनके हिट वीडियो में नजर आए थे। म्यूजियम के अध्यक्ष और निदेशक डॉ बिल देवाल्ट ने कहा, हमें उम्मीद है कि इससे हमारे हर उम्र के अतिथि वाद्य बजाने के लिए प्रेरित होंगे और अपना खुद का संगीत तैयार करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 28, 2012, 10:50