Last Updated: Tuesday, January 8, 2013, 15:17

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है। इस सिलसिले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी किया है।
यह नोटिस आयकर विभाग की शिकायत पर जारी किया गया है। आयकर विभाग की तरफ से अमिताभ पर आरोप है कि उन्होंने केबीसी के दौरान हुई कमाई का पूरा ब्यौरा विभाग को नहीं सौंपा है। आरोप है कि अमितभ ने कमाई में से 1.66 करोड़ रुपए टैक्स कम चुकाया है। जिस पर सुनवाई करते हुए अमिताभ के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है।
आरोप है कि अमिताभ बच्चन ने केबीसी से होने वाली आय को कम करके दिखाया है।
आईटी विभाग के मुताबिक, केबीसी से होने वाली आय का कुछ ही हिस्सा अमिताभ बच्चन ने अपनी आय में दिखाया है, जबकि बड़ा हिस्सा एबीसीएल में दिखाया गया है। हालांकि इस मामले पर बिग बी की ओर से कोई सफाई नहीं आई है।
First Published: Tuesday, January 8, 2013, 15:17