टैक्स देने में भी 'टाइगर' साबित हुए सलमान खान

टैक्स देने में भी 'टाइगर' साबित हुए सलमान खान

टैक्स देने में भी 'टाइगर' साबित हुए सलमान खानज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: फिल्म एक था टाइगर से बॉक्स ऑफिस पर कई कीर्तिमान गढ़ने वाले बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने टैक्स अदा करने के मामले में भी दबंगई दिखाते हुए सबको पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने बॉलीवुड के तीनों खान को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा टैक्स अदा करते हुए खुद को सबसे ऊपर ला खड़ा किया है।

सलमान खान ने जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए 8 करोड़ रूपए एडवांस टैक्स भरा है जबकि पिछले साल इस दौरान उन्होंने 5 करोड़ रूपए टैक्स दिया था। इनकम टैक्स अधिकारियों के मुताबिक अभिनेत्रियों में कैटरीना कैफ ने 2.60 करोड़ रूपए एडवांस टैक्स जमा किया जबकि पिछले साल इसी दौरान उन्होंने 1.70 करोड़ रूपए जमा किए थे।

शाहरूख खान ने 5 करोड़ तो अक्षय कुमार ने 7.5 करोड़ रूपए एडवांस टैक्स के रूप में चुकाए हैं। अक्षय ने पिछले साल इसी दौरान 5 करोड़ रूपए जमा कराए थे।

आमिर खान ने इस साल 3.25 करोड़ रूपए जमा किए हैं जबकि पिछले साल उन्होंने 4.50 करोड़ रूपए दिए थे। आमिर की इस साल कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है लेकिन उनका टेलीविजन शो सत्यमेव जयते सुर्खियों में रहा।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस साल एडवांस टैक्स के रूप में 5 करोड़ रूपए दिए हैं जबकि पिछले साल उन्होंने मात्र 1.4 करोड़ रूपये ही जमा किए थे।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस साल एडवांस टैक्स के रूप में दो करोड़ रूपए चुकाए हैं जबकि पिछले साल उन्होंने 1.75 करोड़ रूपए जमा किए थे।



First Published: Wednesday, September 19, 2012, 09:26

comments powered by Disqus