Last Updated: Wednesday, October 10, 2012, 09:43
लंदन : हॉलीवुड की ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री निकोल किडमैन भले ही आज ‘रेड कारपेट’ की मलिका हों लेकिन पूर्व पति टॉम क्रूज की विश्व भर में फैली लोकप्रियता के कारण शादी के शुरआती दिनों में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा था।
हॉर्पर बजार मैग्जीन की खबर के मुताबिक, दो बच्चों के साथ कीथ अर्बन की पत्नी बन कर शादी-शुदा जिंदगी बिता रही अभिनेत्री ने बताया कि दुनिया भर में फैली क्रूज की लोकप्रियता से निपटना मुश्किल था। उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में मुझे बांह पकड़ कर घूमना थोड़ा अजीब लगता था। मैं बहुत शर्मीली थी और यह सब मुझे सहज नहीं लगता था। लेकिन मैं घर में सहज महसूस करती थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 10, 2012, 09:43