टॉम क्रूज ने केटी होम्स से तोड़े सारे संपर्क

टॉम क्रूज ने केटी होम्स से तोड़े सारे संपर्क

टॉम क्रूज ने केटी होम्स से तोड़े सारे संपर्क
लॉस एंजिल्सो : हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज और केटी होम्स के बीच अपनी छह वर्षीय बेटी सूरी की देखरेख के अधिकार को लेकर कटु कानूनी लड़ाई की तैयारी हो गई है। क्रूज का मानना है कि सूरी को होम्स हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही हैं।

सूत्रों के हवाले से बताया गया कि 50 वर्षीय क्रूज तलाक की अर्जी देने के होम्स के फैसले से पूरी तरह अनभिज्ञ थे। उन्होंने अभिनेत्री से सारे संपर्क तोड़ लिए हैं। यद्यपि क्रूज का अब होम्स के साथ कोई संपर्क नहीं है लेकिन उनके लोग होम्स के लोगों से बातचीत कर रहे हैं कि वह कब और कैसे सूरी से बातचीत कर सकते हैं।

क्रूज वस्तुत: सूरी से दिन में कम से कम एकबार बातचीत करते हैं लेकिन उनके करीबी सूत्रों के अनुसार होम्स के पक्ष ने इसे कठिन बना दिया है। क्रूज ने अपने गोद लिए बच्चे के साथ सादे तरीके से अपना 50 वां जन्मदिन मनाया। अपनी शादी के टूटने के बारे में उन्होंने सूरी के साथ अभी चर्चा नहीं की है।

सूत्रों के हवाले से बताया कि पूर्व दंपति के बीच बातें अब वाकई कटु हो गई हैं क्योंकि क्रूज महसूस करते हैं कि होम्स ने उनके साथ विश्वासघात किया है और मानते हैं कि वह सूरी का हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही हैं। अभिनेता अपनी नयी फिल्म ‘द रॉकीज’ की शूटिंग के लिए सप्ताहांत से पहले कैलिफोर्निया से रवाना होने वाले हैं।

गौरतलब है कि होम्स ने पिछले हफ्ते न्यूयार्क की एक अदालत में क्रूज से तलाक के लिए आवेदन दिया था। वह सूरी की देखभाल का पूरा अधिकार चाहती हैं लेकिन क्रूज खेमा चाहता है कि मुकदमे की सुनवाई कैलिफोर्निया स्थानांतरित हो जाए क्योंकि न्यूयार्क अभिभावकों को संयुक्त देखभाल का अधिकार देना पसंद नहीं करता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 6, 2012, 09:12

comments powered by Disqus