Last Updated: Wednesday, August 29, 2012, 23:43

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: ऐसा लगता है कि मॉडल शर्लिन चोपड़ा के प्लेब्वाय मैगजीन में न्यूड शूट के बाद पूनम पांडे उनसे मुकाबला करने का कोई भी मौका गंवाना नहीं चाहती है। पूनम पांडे इस बात के लिए जमकर सुर्खियां बटोरने में लगी है कि वह ट्वीटर पर ताबड़तोड़ अपने हॉट पोस्ट के जरिए खुद को हमेशा सुर्खियों में बनाए रखें। कभी न्यूड तस्वीरें पोस्ट कर वह हंगामा बरपाती है तो कभी सेमी न्यूड तस्वीरों के जरिए अपनी गाथा बयां करती नजर आती है।
किंगफिशर मॉडल रह चुकी पूनम पांडे ने हाल ही में ट्वीटर पर अपनी एक बड़ी ही उत्तेजक फोटो अपलोड की है। इस फोटो में वह उजला टॉवेल लपेटे हुए दिख रही है। अपनी होंठों में उन्होंने इस कदर लिपिस्टिक पोत लिया है जैसे की एक अरसे से उन्होंने लिपिस्टिक का इस्तेमाल ही नहीं किया हो। साथ ही उन्होंने सर पर पिंक प्लेब्वॉय बनी ईयर्स भी लगा रखा है। इस तस्वीर को देखकर यह समझना मुश्किल है कि पूनम आखिर कहना क्या चाह रही है।
पूनम पांडे ने कुछ दिनों पहले ही जब अपनी बिकनी अवतार की तस्वीरों को ट्वीटर पर अपलोड किया था तब यह कहा था कि वह अलग-अलग रुप में अपने फैंस से मुखातिब होने का सिलसिला जारी रखेंगी। लगता है यह उसी वादे की एक खेप है। भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूनम वादा कर न्यूड होने का भी धमाल कर चुकी है।
First Published: Tuesday, August 28, 2012, 22:12