Last Updated: Monday, August 20, 2012, 15:10

मुंबई : हॉलीवुड निर्देशक टोनी स्कॉट के निधन पर करण जौहर, मधुर भंडारकर और नेहा धूपिया जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने शोक प्रकट किया। टोनी ने रविवार को लास एंजेलिस के एक पुल से कूद कर खुदकुशी कर ली थी। उनकी मौत से दुखी बॉलीवुड कलाकारों, निर्देशकों और निर्माताओं ने ट्विटर के जरिए उन्हें याद किया।
करण जौहर: टोनी स्कॉट की आत्मा को शांति मिले। सिनेमा के साथ आपका रोमांस हमेशा जीवित रहेगा। मधुर भंडारकर : मेरे पसंदीदा `द अनस्टॉपेबल` के फिल्मकार के निधन से मुझे आघात पहुंचा है। उनकी आत्मा को शांति मिले।
नेहा धूपिया : एक और प्रतिभाशाली फिल्मकार की क्षति। उन्होंने एक्शन को बेहद खुशगवार बनाया! उनकी आत्मा को शांति मिले।
सोनम कपूर: यह बेहद दुखद है। वह मेरे पसंदीदा फिल्म निर्माताओं में से एक थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 20, 2012, 15:10