Last Updated: Monday, February 20, 2012, 04:12
ज़ी न्यूज ब्यूरो मुंबई: विवादों के जरिए सुर्खियों में रहनेवाली पूनम पांडेय एक बार फिर से चर्चा में हैं। पूनम ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी एक हॉट फोटो अपलोड की है।
फोटो अपलोड करने से पहले पूनम ने एक मजेदार ट्वीट भी किया हैं। पूनम ने ट्वीट में लिखा है - एटीट्यूड हमारे अंडरवियर की तरह होते हैं। आप इसे पहनते जरूर हैं लेकिन दिखाना नहीं चाहते लेकिन मैं इसे दिखाना पसंद करती हूं। पूनम पांडेय ने इस फोटो को अपलोड करने के बाद अपने फैंस से पूछा है आपको यह कैसा लगा?
पूनम ने अपने ट्वीट में लिखा है- ट्वीटहर्ट्स मैं जब आपके बारे में सोचती हूं तब यह मौका मेरे लिए स्माइल करने का होता है। आप सबको मेरा प्यार। मुव्वावाह !!!!
First Published: Monday, February 20, 2012, 14:09