Last Updated: Monday, July 30, 2012, 11:51

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: खुद को सेक्सी बताने से नहीं चूकने वाली मॉडल पूनम पांडे ने एक बार फिर सनसनी मचा दी है। मॉडल पूनम पांडे ने एक बार फिर ट्विटर पर अपनी हॉट तस्वीर अपलोड कर हंगामा बरपाया है। किंगफिशर मॉडल पूनम ने फोटो अपलोड करने के साथ ट्विट किया है कि वह देश की सबसे हॉट मॉडल है। इस तस्वीर में पूनम ने अपने क्लीवेज को कई अंदाज में दिखाकर माहौल में उत्तेजना पैदा करने की कोशिश की है।
पूनम पांडे ने ट्वीट कर कहा है कि ट्विटहार्ट्स, क्या आपने कभी इंडिया में इससे हॉट चीज देखी है? पूनम ने अपने फैंस से कहा है कि अगर यह हॉट है तो री-ट्वीट करें और अगर ज्यादा हॉट है, तो इसे फेवरिट बनाएं।
बिकनी गर्ल पूनम ने होली पर ट्विटर पर अपनी टॉपलेस तस्वीर अपलोड कर सुर्खियों में आ चुकी है। पूनम पांडे इसके पहले भी यूट्यूब और ट्विटर पर कई सेक्सी फोटो और नहाते हुए वीडियो अपलोड कर चुकी है। पूनम पांडे किंगफिशर की मॉडल भी रह चुकी है।
First Published: Monday, July 30, 2012, 11:51