डबल मीनिंग वाले जोक्स के खिलाफ हैं नवजोत सिद्धू-Navjot Sidhu against of double meaning jokes are

डबल मीनिंग वाले जोक्स के खिलाफ हैं नवजोत सिद्धू

डबल मीनिंग वाले जोक्स के खिलाफ हैं नवजोत सिद्धूमुंबई : जल्द ही टीवी पर एक कॉमेडी शो में नजर आने वाले पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है वह दोहरे मतलब वाले चुटकुलों के खिलाफ हैं । सिद्धू ने यह भी कहा कि वह सिर्फ ऐसे शो ही करेंगे जिन्हें पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सके ।

पूर्व क्रिकेटर ने बातचीत में कहा, ‘मेरे लिए कॉमेडी का मतलब लोगों को हंसाना है । मैं ऐसी किसी भी चीज का हिस्सा नहीं बनूंगा जो आपत्तिजनक हो या जिसे परिवार के लोगों के साथ बैठकर नहीं देखा जा सके ।’ पिछले साल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में हिस्सा ले चुके सिद्धू अब एक नए कार्यक्रम - ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में नजर आएंगे । एक मनोरंजन चैनल पर 22 जून से शुरू होने वाले इस शो में सिद्धू मशहूर कॉमिडेयन कपिल शर्मा के साथ दर्शकों को हंसाते-गुदगुदाते नजर आएंगे । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 19, 2013, 17:31

comments powered by Disqus