‘डर्टी पिक्चर' पर बॉलीवुड की मिश्रित प्रतिक्रिया - Zee News हिंदी

‘डर्टी पिक्चर' पर बॉलीवुड की मिश्रित प्रतिक्रिया

 

मुंबई : विद्या बालन की सुपरहिट फिल्म ’द डर्टी पिक्चर’ को टेलीविजन में नहीं दिखाए जाने के फैसले पर बॉलीवुड ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ फिल्म निर्माता इसके संपादित संस्करण दिखाए जाने के पक्ष में नहीं हैं, जबकि कुछ निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड के निर्णय को सही करार दिया है।

 

इस फिल्म में विद्या बालन ने दक्षिण भारत की अभिनेत्री सिल्क स्मिता का किरदार निभाया है। पिछले माह के अंतिम रविवार को पूरी दुनिया के साथ इस फिल्म का टीवी पर प्रीमियर होना था। इस फिल्म के 59 विवादास्पद दृश्यों को हटाने के बाद भी इसकी विषय वस्तु के कारण इसे जारी करने की मंजूरी नहीं दी गई। अपनी दबंग विषयवस्तु के कारण इस फिल्म ने चैनल एवं निर्माताओं के बीच हंगामा खड़ा कर दिया है। जाने माने फिल्म निर्माता एवं निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने कहा कि मुझे नियामकों के निर्देश के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.कि वह लोग (सेंसर) इसका आकलन किस प्रकार करते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में सेंसर बोर्ड की प्रासंगिकता खत्म हो चुकी है क्योंकि हर प्रत्येक आदमी की पहुंच विभिन्न वस्तुओं तक हो गयी है।

 

उल्लेखनीय है कि रामगोपाल वर्मा हाल में ही अपनी फिल्म ‘डिपार्टमेंट’ रिलीज करने वाले हैं। यह फिल्म एक्शन, ड्रामा और आइटम गीतों से भरी हुई है। वर्मा ने कहा कि आप दर्शकों को सिर्फ विषय वस्तु परोस सकते हैं। वह इनको देखना पसंद करे या नहीं, यह बात उन्हीं पर छोड देनी चाहिए। मामला सिर्फ यह है कि बच्चों को इस प्रकार की विषयवस्तु वाली फिल्मों से दूर रखा जाना चाहिए। लेकिन बच्चे इस प्रकार की किस किस चीजों से बचेंगे.आप फोन और इंटरनेट को कैसे बंद कर सकते हैं। वर्मा की फिल्म ‘डिपार्टमेंट’ पर सैंसर की कैंची के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम सेंसर बोर्ड के निर्णय और फिल्म को मिली रेटिंग के बाद इस मामले में सेंसर बोर्ड से बात करेंगे।

 

निर्देशक सुजीत सरकार ने कहा कि मुझे लगता है कि इस बात को दर्शकों पर छोड देना चाहिए कि वह क्या देखना पसंद करेंगे और क्या नहीं। यह केवल फिल्म निर्माता की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसके लिए अभिभावकों को भी सतर्क रहना चाहिए कि अपने बच्चों में अच्छे और बुरे की समझ विकसित करें। उल्लेखनीय है कि सरकार की हालिया फिल्म ‘विक्की डोनर’ भी शुक्राणु दान की विषयवस्तु पर आधारित है और इसमें भी अनेक संवाद बेधड़क और बोल्ड हैं।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 8, 2012, 18:43

comments powered by Disqus