डांस से आसान है न्यूड होना : क्रिस्टिन स्टीवर्ट--Dancing is harder than being naked: Kristen Stewart

डांस से आसान है न्यूड होना : क्रिस्टिन स्टीवर्ट

डांस से आसान है न्यूड होना : क्रिस्टिन स्टीवर्टलॉस एंजिल्स: अभिनेत्री क्रिस्टिन स्टीवर्ट ने कहा, फिल्म `ऑन द रोड` के लिए न्यूड सीन देना डांसिंग सीन करने से आसान है।

इन दिनों 22 वर्षीय अभिनेत्री क्रिस्टिन स्टीवर्ट इस फिल्म भूमिका के लिए खबरों में हैं लेकिन स्टीवर्ट ने एक मैगजीन के इंटरव्यू में फिल्म के लिए डांस सीन देने की अपनी परेशानी को बताया।

उन्होंने कहा, फिल्म ऑन द रोड में न्यूड सीन के बारे में हर कोई पूछता है लेकिन मुझे डांस भी करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि न्यूड होने की तुलना में डांस कठिन है।

हालांकि ‘ट्वाइलाइट’ की अभिनेत्री क्रिस्टिन स्टीवर्ट अपनी न्यूड सीन पर लोगों की प्रतिक्रिया से अचंभित नहीं हैं।

First Published: Sunday, January 27, 2013, 15:00

comments powered by Disqus