डाइटिंग कर रही लेडी गागा - Zee News हिंदी

डाइटिंग कर रही लेडी गागा

लॉस एंजिल्स : लेडी गागा डाइटिंग के खिलाफ थी और हमेशा उसका विरोध करती रही हैं, लेकिन आजकल वह सिर्फ सलाद पर गुजारा कर रही हैं।

 

पीपुल पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक 26 साल की गायिका ने सोशल नेटवर्किग साइट ट्विटर पर अपनी डाइटिंग की बात लिखकर अपने 2.27 करोड़ फालोअर्स को अचम्भे में डाल दिया।

 

उन्होंने ट्विटर पोस्ट में कहा, ‘मैं इस समय सिर्फ सलाद पर निर्भर हूं और बर्गर का सपना देख रही हूं।’ उनकी पोस्ट पर नेशनल ईटिंग डिसऑर्डर्स एशोसिएशन ने प्रतिक्रिया करते हुये कहा..अच्छा, यह वही महिला है..जो अभी तक लड़कियों को कहा करती थी कि डाइटिंग बंद करो।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 15, 2012, 15:32

comments powered by Disqus