डिकैप्रियो,अमिताभ ने किया कान फिल्म महोत्सव का आगाज

डिकैप्रियो,अमिताभ ने किया कान फिल्म महोत्सव का आगाज

डिकैप्रियो,अमिताभ ने किया कान फिल्म महोत्सव का आगाजकान: भारी बारिश के बीच कान फिल्म महोत्सव की शुरूआत फेंच रिविएरा में बाज लुरमन की फिल्म ‘द ग्रेट गैट्सबाय’ के प्रदर्शन के साथ हुयी।

उद्घाटन समारोह में लियोनाडरे डिकैप्रियो और ‘द ग्रेट गैट्सबाय’ में उनके सह-कलाकार बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 66वें कान फिल्म महोत्सव की औपचारिक शुरूआत की घोषणा की । अगले 14 दिनों तक कान फिल्म महोत्सव में पूरी दुनिया से आयी दर्जनों चर्चित फिल्में दिखायी जाएंगी । (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 16, 2013, 09:19

comments powered by Disqus