Last Updated: Monday, April 9, 2012, 03:19
नई दिल्ली: चर्चित फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा का कहना है कि उनकी अगली फिल्म डिपार्टमेंट मुंबई पुलिस पर आधारित नहीं है।
पचास वर्षीय वर्मा ने ट्विटर पर लिखा है कि प्रेस के कुछ हिस्से में कहा जा रहा है कि डिपार्टमेंट मुंबई पुलिस के कुछ वास्तविक चरित्रों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि यह सही नहीं है।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन गैंगस्टर और राजनेता की भूमिका में हैं वहीं संजय दत्त इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं। यह फिल्म 18 मई को प्रदर्शित होगी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 9, 2012, 08:50