Last Updated: Monday, June 24, 2013, 18:26

मुंबई : अभिनेत्री श्रुति हासन कहती हैं कि आने वाली फिल्म `डी डे` में उनकी भूमिका को संवेदनशील कहा जाना चाहिए न कि उत्तेजक। फिल्म में अभिनेता अर्जुन रामपाल की नायिका बनीं श्रुति ने कहा कि अर्जुन ने फिल्म में काम करने के दौरान उनके साथ काफी सहयोग किया।
श्रुति ने कहा कि मैं नहीं कहूंगी कि मेरी भूमिका उत्तेजक है, बल्कि इसे बेहद भावपूर्ण कहना चाहिए। अर्जुन रामपाल बेहद अच्छे इंसान हैं। सहकलाकार के रूप में उन्होंने मेरी बहुत मदद की। श्रुति ने 2009 में फिल्म `लक` से हिंदी फिल्मों में शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि फिल्म `डी डे` उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रही।
उन्होंने कहा कि जब मुझे फिल्म का प्रस्ताव मिला, मैं `न` नहीं कह पाई। मेरी भूमिका बेहद चुनौतीपूर्ण थी। फिल्म का हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं। निखिल आडवाणी निर्देशित `डी डे` में अभिनेता ऋषि कपूर, इरफान और अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म 19 जुलाई को प्रदर्शित होगी। श्रुति की दूसरी फिल्म `रमैया वस्तावैया` भी इसी दिन प्रदर्शित होगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 24, 2013, 18:26