Last Updated: Sunday, January 27, 2013, 09:15

लंदन : गायिका टेलर स्विफ्ट का कहना है कि डेट पर जाने के लिए किसी पुरूष के मामले में उनकी कोई पसंद निश्चित नहीं है।
शोबिज स्पाई की खबर में कहा गया है कि 23 वर्षीय स्विफ्ट अब तक जैक गायलेनहाल, जोए जोनास, हैरी स्टाइल्स और जॉन मेयर जैसी हस्तियों के साथ डेट पर जा चुकी हैं। लेकिन उनका कहना है, `मैं नहीं जानती कि किसी पुरूष की कौन सी बात मुझे आकर्षित करती है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं सोचती कि दूसरे क्या सोच रहे होंगे या आपको अगर कोई अच्छा लगता है तो क्यों। ऐसा तो मैं तब सोचती थी जब मैं करीब 20 साल की थी। अब नहीं।’
स्विफ्ट ने यह भी बताया कि उन्होंने ‘वी नेवर एवर गेटिंग बैक टुगेदर’ गीत इसलिए लिखा ताकि उन्हें यह याद रहे कि उन्हें पीछे मुड़कर नहीं देखना है। कहा जाता है कि यह गीत स्विफ्ट और जैक गायलेनहाल के रिश्ते की असलियत बताता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 27, 2013, 09:15