`डेढ़ इश्किया` के सीन्स देखकर खुश हैं माधुरी

`डेढ़ इश्किया` के सीन्स देखकर खुश हैं माधुरी

`डेढ़ इश्किया` के सीन्स देखकर खुश हैं माधुरीमुंबई : डेढ़ इश्किया की शूटिग में व्यस्त माधुरी दीक्षित फिल्म की शुरुआती दृश्यों को देखकर काफी खुश हैं। लखनऊ में तथा उसके आस-पास फिल्म की शूटिग कर रही माधुरी दिक्षित ने अपने ट्वीट खाते पर लिखा, डेढ़ इश्किया की शूटिग का एक और दिन। फिल्म की शुरुआती शूटिंग के दृश्य देखे और वे बहुत ही अच्छे लगे।

डेढ़ इश्किया अपने समय में काफी सफल रही फिल्म इश्किया की सीक्वल है। इसका निर्देशन अभिषेक चौबे कर रहे हैं। विशाल भारद्वाज द्वारा निर्मित इस फिल्म के लेखक एवं गीतकार गुलजार हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 17, 2013, 11:16

comments powered by Disqus