`डेढ़ इश्किया` में बोल्ड सींस की भरमार-`dedh Iskia` is full of bold scenes

`डेढ़ इश्किया` में बोल्ड सींस की भरमार

`डेढ़ इश्किया` में बोल्ड सींस की भरमारमुम्बई: अंतरंग दृश्यों के मामले में `डेढ़ इश्किया` पहली फिल्म `इश्किया` से आगे निकल गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि अभिनेता अरशद वारसी ने अपनी सह अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ कुछ बेहद अंतरंग दृश्य फिल्माए हैं। यहां तक कि माधुरी दीक्षित ने भी नसीरुद्दीन शाह के साथ ऐसे दृश्यों में काफी उन्मुक्तता दिखाई है।

जिन्होंने तीन साल पहले अभिषेक चौधरी की इश्कि या देखी है उनकी यादों में अभी भी अरशद और विद्या बालन के बीच फिल्माए गए वास्तविक से लगते अंतरंग दृश्य ताजा होंगे। लेकिन फिल्म से जुड़े एक सूत्र के अनुसार हुमा और अरशद ने `डेढ़ इश्किया` के लिए अंतरंग दृश्य फिल्माते हुए सारी हदें पार कर दी हैं। इतना ही नहीं, `डेढ़ इश्किया` से फिल्मों में वापसी करने वाली माधुरी ने भी नसीरुद्दीन के साथ कुछ अंतरंग दृश्य फिल्माएं हैं।

फिल्म में माधुरी ने लखनऊ के एक महल में रहने वाली एक बेगम की भूमिका निभाई है। चूंकि यह फिल्म भी `इश्किया` के बारे में है तो हमने एक बार फिर से प्रेम एवं रोमांस के विभिन्न पहलुओं की पड़ताल की है। इस फिल्म में माधुरीजी और नसीर साब के बीच जो संबंध है, वो `इश्किया` में विद्या और अरशद के बीच के संबंध से बिल्कुल अलग है। `डेढ़ इश्किया` में दो तरह की दुनिया और भाषा की रचना की गई है। इस फिल्म में हुमा कुरैशी ने माधुरी की दोस्त और विश्वासपात्र की भूमिका अदा की है।

अब `डेढ़ इश्किया` का सिर्फ आखिरी सीन फिल्माया जाना बाकी है। फिल्म के जनवरी, 2014 में रिलीज होने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 18, 2013, 19:26

comments powered by Disqus